सुशांत और अंकिता प्यार के रंगों में डूबे नजर आए, होली का पुराना वीडियो हुआ वायरल देखें

0
79

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आज होली के दिन उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। सुशांत को होली खेलना काफी पसंद था। वे और अंकिता लोखंडे जमकर साथ में होली खेला करते थे। आज सोशल मीडिया पर सुशांत और अंकिता का एक पुराना होली वाला वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या खास है उस वीडियो में-

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की रिश्ते की शुरुआत ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट से हुआ था। दोनों की केमिस्ट्री के लाखों दर्शक दीवाने थे। आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अंकिता और सुशांत एक साथ होली खेलते देखे जा सकते हैं।

होली के इस पुराने वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं, ‘अगर होली के दिन आपका चेहरा साफ है तो आपने क्या ही होली खेली है। होली के दिन आपको रंग में डूब जाना चाहिए।’ वहीं अंकिता लोखंडे कहती हैं, ‘एक बार जब हम होली खेल लेंगे तब आप हमें पहचान नहीं पाएंगे। हमने जान-बुझ कर सफेद पहना है ताकि हम पर रंग दिख सके।’

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के उस वायरल होली वाले वीडियो में दोनों ‘रंग बरसे’ गाने पर डांस करते भी नजर आ रहे हैं। जब अंकिता डांस कर रह होती हैं तब सुशांत उनके लिए सीटी बजाते नजर आते हैं। होली के मौके पर सुशांत के फैंस उन्हें काफी याद कर रहे हैं।