बेहद गरीबी में बीता रश्मिका मंदाना का बचपन, घर का किराया देना भी हो जाता था मुश्किल!

0
66

नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना ने अपनी अदाकारी का जादू दुनियाभर के सिने प्रेमियों पर चलाया है. साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं रश्मिका की एक्टिंग ही नहीं, उनकी खूबसूरती और खासतौर पर उनकी मीठी सी मुस्कान पर हर शख्स अपना दिल हार बैठता है. आज रश्मिका की गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है. आज रश्मिका करियर के जिस मुकाम पर है, उनके चाहने वाले वहां उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में चलिए शुक्रवार को एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी के कुछ अहम पहलुओं पर एक नजर डालते हैं.

5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में रश्मिका का मंदाना एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ. पिता कभी क्लर्क की नौकरी करते थे, लेकिन अब कॉफी एस्टेट के मालिक हैं. रश्मिका बहुत छोटी सी उम्र में ही परिवार को आर्थिक तंगी से जूझते हुए देखा. आज बेशक रश्मिका एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस चार्ज करती हों, लेकिन एक वक्त व भी था जब उनके परिवार के पास घर का किराया तक देने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे. यहां तक वह अपने बच्चों के लिए खिलौने भी नहीं खरीद पाते थे.

रश्मिका के पास साइकोलजी, इंग्लिश लिटरेचर और जर्नलिज्म में बैचलर की 3 बड़ी डिग्री हैं. हालांकि, उनके लिए 2014 रश्मिका के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उस समय वह कॉलेज में थीं और एक्ट्रेस ने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस टाइटल अपने नाम किया. इसके बाद से ही रश्मिका को मॉडलिंग के लिए कई असाइनमेंट्स भी मिलने लगे. इसी दौरान फिल्ममेकर्स की नजर उन पर पड़ी और उन्हें फिल्म ‘किरिक पार्टी’ का ऑफर दे दिया गया. हालांकि, रश्मिका के लिए इस फिल्म में काम करना आसान नहीं थी.

रश्मिका ने खुद एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआत में उन्हें उनकी फैमिली का सपोर्ट नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पेरेंट्स को लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ मर्दों के लिए ही बनी है. हालांकि, बाद में रश्मिका को जब अपने माता-पिता को बताया तो आखिरकार उनकी गलतफहमी दूर हो गई, इसमें एक्ट्रेस को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने रश्मिका को फिल्मों में काम करने की इजाजत दे दी. आज उन्हें बेटी पर बहुत गर्व भी महसूस होता होगा.