बॉलीवुड के बाद साउथ में अपना दम दिखाएंगे ये सितारे, लिस्ट में जान्हवी-दिशा-शनाया समेत इनका नाम शामिल

0
60

काफी वक्त से दर्शकों को साउथ फिल्में खूब पसंद आ रही हैं। धीरे-धीरे कर कई दर्शक साउथ फिल्मों की तरफ अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बॉलीवुड की तरह साउथ की फिल्में भी सिनेमाघरों में दर्शकों की खूब वाहवाही लूटती हैं। वहीं, कई दर्शकों को तो बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्में पसंद आती हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे भी साउथ फिल्मों की तरफ अपना रुख करने के लिए तैयार हैं। इंडस्ट्री के कई सितारे बॉलीवुड के बाद जल्द ही साउथ फिल्मों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। तो आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में…

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान बॉलीवुड के बाद साउथ फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म ‘देवरा’ से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में नजर आएंगे। देवरा से अभिनेता का पहला लुक भी सामने आ चुका है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बॉलीवुड के बाद जान्हवी भी साउथ इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘देवरा’ से वह साउथ फिल्मों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दर्शकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक बॉबी देओल ने रणबीर कपूर की एनिमल में विलेन के किरदार से खूब वाहवाही लूटी। बॉबी भी साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म ‘कंगुवा’ में खलनायक बन साउथ फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म से उनका पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें उनका भयानक लुक देखने को मिला।

एक्ट्रेस दिशा पाटनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दिशा भी बॉलीवुड के बाद साउथ फिल्मों में जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी। अभिनेत्री फिल्म ‘कंगुवा’ के साथ साउथ में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के बाद वह प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आएंगी। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं। शनाया साउथ अभिनेता मोहनलाल की फिल्म ‘व्रुशभन’ के साथ साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। शनाया कपूर सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के साथ वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं।