Deepika Padukone ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, एथनिक लुक में दिखाया फिगर

0
103

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं. फिलहाल वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड काफी एन्जॉय कर रही हैं. इस दौरान वह अपने मैटरनिटी फैशन से भी लोगों का ध्यान खींच रही है. इसी बीच अब फिर से दीपिका का नया लुक वायरल हो गया है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस बार एक्ट्रेस को एथनिक लिबास में देखा जा रहा है, जिस पर चाहने वालों की नजरें टिकी रह गई हैं.

दरअसल, बीती रात दीपिका को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में देखा गया था. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पर्पल और सिल्वर शेड की साड़ी पहनी थी.

उन्होंने अपने इस लुक को सटल बसे,न्यूड लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने बालों का हाई बन बनाया हुआ है. एक्सेसरीज के लिए दीपिका ने व्हाइट नेकपीस और ईयररिंग्स पेयरअप किए हैं.

दीपिका ने अपने इस लुक को चाहने वालों के साथ शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फ्राइडे नाइट है…बेबी पार्टी करना चाहता है.’ इसके साथ उन्होंने रणवीर सिंह को भी टैग किया है. अब दीपिका के फैंस के बीच उनका ये नया लुक काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए खूब कमेंट्स किए हैं.

दूसरी ओर दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हुई है. फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें एसीपी शक्ति शेट्टी भालेराव के रोल में देखा जाने वाला है.