अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शुक्रवार (12 जुलाई) रात सात फेरे लिए। इस जोड़े ने मुंबई में गुजराती रीति-रिवाजों के साथ शादी की। ‘लग्न विधि’ समारोह में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिग्गज हस्तियों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी शामिल हुए।

जॉन सीना से लेकर किम कार्दशियन तक, कई मशहूर सितारों ने शादी समारोह को और भी ज्यादा खास बना दिया। अनंत-राधिका की शादी में रजनीकांत से लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी भी नजर आए। इस शादी समारोह के वीडियो अब एक एक करके सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इनमें से एक वीडियो की चर्चा खूब हो रही है। यह क्लिप शाहरुख खान का है। इसमें वह अन्य मेहमानों का गर्मजोशी से अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं।
Bollywood Baadshah Shah Rukh Khan warmly greets the legendary @SrBachchan , @rajinikanth , @sachin_rt at Anant Radhika Wedding Celebration 🤎@iamsrk #Rajinikanth #ShahRukhKhan #AmitabhBachchan #SachinTendulkar #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/cGlWIvFKVl
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) July 12, 2024
वीडियो में किंग खान को रजनीकांत और उनकी पत्नी का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, शाहरुख खान को आदित्य ठाकरे और सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं, जैसे ही उन्होंने अमिताभ बच्चन को देखा, उन्होंने तुरंत उनके पैर छुए। साथ ही, उन्होंने जया बच्चन के भी पैर छुए। अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भारत के सबसे विनम्र व्यक्ति।” दूसरे शख्स ने लिखा, “दिल के भी किंग हैं एसआरके।”

इसके अलावा बहुत से लोग इस वीडियो पर हार्ट इमोजी साझा करने अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। इस वीडियो में शाहरुख और सलमान खान के साथ ‘करण अर्जुन’ के गाने ‘भंगड़ा पाले’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं।


