बॉलीवुड रोमांस की जगमगाती दुनिया में ब्रेकअप अक्सर सुर्खियां बनते हैं, जिससे अटकलें और गपशप शुरू हो जाती है। हालांकि, ब्रेकअप के बावजूद भी कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे हैं, जो अपने पूर्व प्रेमियों के साथ मजबूत दोस्ती बनाए रखते हैं। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर, सलमान खान-संगीता बिजलानी से लेकर डनो मोरिया-बिपाशा बसु का नाम तक शामिल है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, संगीता बिजलानी और सलमान खान का रोमांस 80 के दशक के आखिर में शुरू हुआ था। हालांकि, उनका यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। इसके बावजूद, उन्होंने गहरी दोस्ती बनाए रखी है। सलमान और संगीता एक-दूसरे को काफी रिस्पेक्ट देते हैं साथ ही उनके बीच का अटूट रिश्ता उन्हें एक-दूसरे के पारिवारिक समारोहों और कार्यक्रमों में नियमित रूप से शामिल होते हुए दिखाता है। सलमान खान और संगीता बिजलानी ब्रेकअप के बाद आज भी अच्छे दोस्त हैं।

मीडिया के अनुसार, एक वक्त था जब कैटरीना कैफ और सलमान खान एक-दूजे के बेहद करीब थे। फिर अचानक कैटरीना और सलमान की राहें एक-दूजे से अलग हो गईं। दोनों में दोस्ती से बढ़कर कुछ तो था, जो ये दोनों ही स्टार्स दुनिया के सामने लाने से छुपाते थे। हालांकि, सलमान का नाम कैटरीना से पहले कई अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है, जिसमें ऐश्वर्या राय और संगीता बिजलानी के अलावा भी कई अभिनेत्रियों का नाम शुमार है। बहरहाल, सलमान खान और कैटरीना कैफ ब्रेकअप के बावजूद फिल्म ‘टाइगर’ की फ्रेंचाइजी में एक साथ नजर आ चुके हैं। आगे भी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड में कभी चर्चा का विषय रहे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के पिछले रिश्ते और उसके बाद ब्रेकअप ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। अपने रोमांटिक इतिहास के बावजूद, दोनों ने बाद में सब कुछ ठीक कर लिया है और एक-दूसरे के साथ दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं। वे एक-दूसरे के काम की खुलकर प्रशंसा करते हैं और जब भी किसी कार्यक्रम के दौरान मिलते हैं तो काफी अच्छे से बातचीत करते हैं। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बावजूद आज भी अच्छी बातचीत होती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान से ब्रेकअप के बाद कैटरीना एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के करीब आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान और कैटरीना के ब्रेकअप की वजह सिद्धार्थ ही बने थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा से कैटरीना कैफ का ब्रेकअप काफी वक्त पहले हो गया था, इसके बावजूद इस साल सिद्धार्थ ने कैटरीना को उनके जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया पर दी थी, जिससे साफ जाहिर है कि दोनों में आज भी दोस्ती का रिश्ता कायम है।

बिपाशा बसु और डिनो मोरिया, जो कभी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन अपनी शानदार केमिस्ट्री के लिए जाने जाते थे, अब पक्के दोस्त बन गए हैं। खास मौकों पर एक-दूसरे को दिल से दी जाने वाली शुभकामनाओं से उनका रिश्ता साफ झलकता है, जो उनकी मजबूत दोस्ती को पुख्ता करता है। करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा की शादी में डिनो की मौजूदगी ने उनके रिश्ते को और मजबूत किया, साथ में उनकी एक तस्वीर ने प्रशंसकों को खुश कर दिया।


