‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई’, करीना कपूर के पोस्ट पर कियारा आडवाणी का हैरान करने वाला कमेंट वायरल

0
167

करीना कपूर खान अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इसी बीच अब उन्होंने शनिवार को अपना ट्रेडिशनल स्टनिंग लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इस देसी लिबास में करीना इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि एक्ट्रेस के फैंस के लिए उन पर से नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है. लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए एक के बाद एक कमेंट्स कर रहे हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां भी करीना पर फिदा हो रही हैं. हालांकि, इन सबके बीच कियारा के कमेंट ने हैरान कर दिया है.

कियारा आडवाणी ने करीना की कुछ अलग ही अंदाज में तारीफ की है. ऐसे में उनका कमेंट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. कियारा ने कमेंटस में लिखा, ‘हाउ डेयर यू’. दरअसल, कियारा ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से करीना के डायलॉग को ही रिपीट करते हुए उनकी तारीफ की है. उनके इस डायलॉग को आगे फैंस ने पूरा करते हिए लिखा, ‘तुम्हें कोई हक नहीं है कि तुम इतनी सुंदर दिखो’.

करीना के इस नए लुक की बात करें तो एक्ट्रेस एथनिक लिबास में रॉयल दिख रही हैं. उन्होंने इस ऑफ व्हाइट सूट को बहुत खूबसूरत से कैरी किया है. करीना ने इस लुक को सटल बेस, न्यूड शिमर लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. वहीं, एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने कान में डायमंड-इमराल्ड के हैवी ईयररिंग्स पेयरअप किए हैं. हेयरस्टइल के लिए करीना ने अपने बालों का बन बनाया है.