अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने के लिए बिल्कुल तैयार है. यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने बहुत आसानी से तीसरे सप्ताह में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है. इसी के साथ यह देश की पहली ऐसी हॉरर फिल्म भी बन चुकी है जो इस क्लब में अपने लिए जगह बना पाई है. बेशक फिल्म की रिलीज को 3 सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ बरकरार है. ऐसे में चलिए अब जान लेते हैं ‘स्त्री 2’ 21वें दिन के आंकड़े.
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म हर दिन नए झंडे गांड़ रही है. यह पहली बार हो रहा है कि किसी हॉरर फिल्म की टिकट खिड़कियों पर इतनी डिमांड की जा रही है. 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म फिलहाल तो देशभर के दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. पहले ही दिन से फिल्म ने जो जबरदस्त कारोबार करना शुरू किया है, वो अब 21वें दिन भी थमता नहीं नजर आ रहा. फिल्म ने अपने 21वें दिन में 5.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
#Stree2 maintains its impressive weekday performance, experiencing only a slight dip [19.86%] compared to the previous day.
Going forward, the absence of new releases / strong competition in the marketplace is expected to give it an additional boost, making its journey towards… pic.twitter.com/GCvzp45icJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2024
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्त्री 2’ अपने तीसरे सप्ताह भी शानदार रही. तीसरे सप्ताह के शुक्रवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद शनिवार- 17.40 करोड़, रविवार-22.10 करोड़, सोमवार- 7.05 करोड़ और मंगलवार को 5.65 करोड़ रुपये का कारोबार रहा. इसी के भारत में फिल्म की अब तक की कमाई कुल 515.05 करोड़ रुपये हो चुकी है.
माना जा रहा है कि फिल्म का कलेक्शन अब भी रुकने नहीं वाला, बल्कि आने वाले कुछ और दिनों में इसकी कमाई देखने को मिल सकती है, क्योंकि आने वाले समय में फिलहाल कई बड़ी फिल्म रिलीज होती नहीं दिख रही. ऐसे में कह सकते हैं कि फिल्म में ‘स्त्री 2’ आसानी से सनी देओल की ‘गदर 2’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी मात दे देगी.