जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर 2 की शूटिंग लगातार जारी है। फिल्म से जुड़ी कोई न कोई जानकारी सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में, सोनाली कुलकर्णी ने अभिनेता की तारीफ की है और बताया है कि ऋतिक रोशन ने खुद को राकेश रोशन का बेटा और एक स्ट्रगलर बताया था। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने और क्या कहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोनाली कुलकर्णी ने 2000 में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में ऋतिक के साथ काम किया था। अभिनेत्री ने ऋतिक के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया, जब वे फिल्म इंडस्ट्री में नए थे। सोनाली ने बताया कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी और उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि वे स्क्रीन पर उनकी पालक मां का किरदार निभाने जा रही थीं।
सिद्धार्थ कन्नन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत में सोनाली से पूछा गया कि क्या उन्हें स्क्रीन पर ऋतिक की मां की भूमिका निभाने में कोई हिचकिचाहट थी और अभिनेत्री ने कहा कि वह स्क्रीन पर संजय दत्त की पत्नी की भूमिका निभाने को लेकर ज्यादा चिंतित थीं क्योंकि उनका मानना था कि वह बहुत छोटी हैं। अभिनेत्री ने आगे ऋतिक की मां नीलिमा की भूमिका निभाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि मैं अभिनय करना चाहती हूं। मैं कोई और बनना चाहती थी।
सोनाली कुलकर्णी ने बताया कि उन्हें विधु विनोद चोपड़ा के दफ्तर से फोन आया और बताया गया कि यह संजय दत्त की पत्नी के लिए ऑडिशन था, जिससे वह चिंतित हो गईं। “मुझे लगा कि वे मुझे कास्ट नहीं करेंगे क्योंकि संजय दत्त बहुत लंबे हैं। मेरे दिमाग में उनकी लंबाई 7 फीट थी, मैं उनकी स्क्रीन प्रेजेंस के बारे में सोच रही थी। मुझे लगा कि वे मुझे रिजेक्ट कर देंगे।
इसके बाद उन्होंने ऑडिशन के दिन ऋतिक से हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा, “मैं ऑडिशन के दिन ऋतिक से मिली थी। उन्होंने कहा, ‘हाय, मैं ऋतिक रोशन हूं , राकेश रोशन का बेटा। मैं एक स्ट्रगलर हूं।’ उन्होंने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है पर काम करना शुरू ही किया था। मैंने कहा, ‘हाय, मैं सोनाली कुलकर्णी हूं, बीजी कुलकर्णी की बेटी। मैं भी एक स्ट्रगलर हूं।’ हमने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।