अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने शुरू किया बेटे के साथ नया प्रोजेक्ट, साथ रखते हैं एक ही काम में इंट्रेस्ट

0
15

मलाइका अरोड़ा खान अपने बेटे अरहान के साथ दोस्ती भरा रिश्ता रखती हैं। अरबाज खान से तलाक के बाद उन्होंने अरहान को बहुत सपोर्ट किया है। अरहान अभी अपने करियर के लिए कई ऑप्शन तलाश रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसमें उन्हें अपनी मां मलाइका का साथ मिला।

मलाइका और अरहान दोनों ही खाने के शौकीन हैं। ऐसे में दोनों ने मिलकर एक रेस्टोरेंट मुंबई में खोला है। मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और अरहान देश दुनिया की सैर पर जाते हैं और वहां का खाना टेस्ट करते हैं। ऐसे में जब अरहान ने रेस्टारेंट शुरू करने का सोचा तो इसमें मलाइका ने उनका साथ दिया। अरहान के कुछ दोस्त भी इस प्रोजेक्ट में उनका साथ दे रहे हैं।

अरहान खान एक पॉडकास्ट शो भी कुछ समय पहले तक करते थे। इसमें भी मलाइका ने उनसे अपने जीवन से जुड़ी कई सारी बातें साझा कीं। मलाइका ने अपने करियर, पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें अरहान और दर्शकों को बताई।

मलाइका अरोड़ा एक अच्छी डांसर हैं वह कई फिल्मों में बेहतरीन आइटम नंबर कर चुकी हैं। साथ ही कुछ फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग भी की है। इसके अलावा वह टीवी पर आने वाले रियालिटी शो को लंबे समय से जज कर रही हैं। इन शो में वह खुद भी कई बार बेहतरीन डांस परफॉर्म करती हैं। इन दिनों भी वह डांस रियालिटी शो को जज कर रही हैं।