Pushpa 2 के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ली इतनी फीस, जितना कई फिल्में नहीं कर पाती पूरा कलेक्शन!

0
12

पुष्पा 2: द रूल रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को लंबे समय से इसका इंतजार था. माना जा रहा है कि पुष्पा का पार्ट दो भी पहली फिल्म की तरह सुपर-डुपर हिट रहने वाला है. फिल्म की एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ से अधिक रुपये मेकर्स ने कमा लिए हैं, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म को लेकर कैसा बज बना हुआ है. चलिए जानते हैं कि पुष्पा 2 में मुख्य भूमिका निभाने वाले साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन ने कितनी फीस ली है.

  • पुष्पा 2 में मोटी फीस चार्ज करके अल्लू अर्जुन पेन इंडिया में हाईएस्ट फीस चार्ज करने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ रुपये की फीस वसूली है. इतने पैसों में भारत में एक हाई बजट वाली फिल्म बनकर तैयार हो जाती है. ऐसी अनगिनत फिल्में हैं जिनका टोटल कलेक्शन भी 300 करोड़ रुपये नहीं है.

  • पुष्पा का पहला पार्ट साल 2021 में आया था. यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. पुष्पा फिल्म के डायलोग से लेकर आइकोनिक स्टेप्स भी लोगों के दिमाग में बैठ गए थे. पुष्पा के पहले पार्ट के लिए अल्लू अर्जुन ने 50 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

  • अल्लू अर्जुन की फीस पुष्पा 2 के बजट से आधे से अधिक है. पुष्पा 2 का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी. बता दें कि पुष्पा के पहले पार्ट का बजट 150 करोड़ रुपये था. पुष्पा के पहले पार्ट ने ग्लोबली 400 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here