सी शंकरन पर बनने वाली Akshay Kumar की फिल्म का नाम आया सामने, एक्टर की पुरानी मूवी से कनेक्शन जानें

0
3

अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्म रिलीज होंगी, अधिकतर फिल्मों की रिलीज डेट और नाम पहले से ही तय थे। लेकिन उनकी एक फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया था। यह फिल्म मशहूर वकील सी शंकरन के जीवन पर आधारित है। हाल ही में पता चला है कि इस फिल्म का नाम तय हो चुका है। नाम भी ऐसा है, जिसका कनेक्शन अक्षय कुमार की एक पुरानी और हिट फिल्म से मिलता है।

कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सी शंकरन के जीवन पर बनने वाली अक्षय कुमार की फिल्म का नाम ‘केसरी 2’ रखा गया है। यह नाम अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ से लिया है। लेकिन दोनों फिल्मों की कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है।

ऐसा लगता है कि फिल्म ‘केसरी’ को मिली सफलता का फायदा लेने के लिए अक्षय की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘केसरी 2’ रखा गया है। दरअसल, दोनों ही फिल्मों का बैकडॉप, कहानी अलग-अलग समय, काल की हैं।

फिल्म ‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन भी हैं। इस फिल्म में उनका एक अहम रोल होने वाला है। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह आजादी से पहले की है। इसमें स्वतंत्रता के दौरान हुई कई महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा।

इस साल अक्षय कुमार अलग-अलग जॉनर की फिल्में करने वाले हैं, जिसमें ‘हाउसफुल 5’ शामिल है। साथ ही वह एक साउथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भी भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अपनी ही हिट फिल्म के सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 3’ में भी इस साल अक्षय दिखाएंगे देंगे और दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here