जीत के बाद Anushka को गले लगाने के लिए दौड़े विराट, कैमरे में कैद हुआ प्यारा वीडियो देखें

0
3

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। जीत के बाद कोहली स्टेडियम में दर्शकों के बीच पहुंचे और अनुष्का को गले लगा लिया। दोनों की खुशी देखते ही बन रही थी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जोरदार तालियों के साथ इस पल को सेलिब्रेट किया।

वायरल वीडियो में कोहली को खुशी से भागते और अनुष्का को गले लगाते देखा जा सकता है। यह लम्हा फैंस के लिए बेहद खास रहा। मैच के दौरान अनुष्का का एक और रिएक्शन भी वायरल हुआ था। दरअसल, जब कोहली आउट हुए तो अनुष्का का निराश चेहरा कैमरे में कैद हो गया। एक फैन ने एक्स पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “विराट कोहली के विकेट के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और भारतीय फैंस का रिएक्शन….अनुष्का शर्मा भी निराश हो गईं।” तस्वीर में अनुष्का उंगली होंठों पर रखे हुए, कोहली के आउट होने से दुखी दिखीं। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ।

इस फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा पर काफी दबाव था। कहा जा रहा था कि हारने पर यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है। लेकिन रोहित ने 83 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेलकर आलोचका को करारा जवाब दिया। उनकी इस पारी के बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वनडे कप्तान का तमगा हासिल कर लिया। रोहित पहले भारतीय कप्तान है, जिन्होंने लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here