सलमान खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर प्रोफेशनल और पर्सनल अपडेट साझा करते रहते हैं। वह काफी एक्टिव भी रहते हैं। देश-विदेश में उनके करोड़ो चाहने वाले हैं। इन चाहने वालों के दिलों की धड़कने तब तेज हो गईं, जब अभिनेता ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर स्विमिंग करते हुए अपनी मस्कुलर बॉडी वाली तस्वीरें शेयर की।
Eello ji sanam hum aa gaye………….
Ab itna bhi gussa karo nahin jaani pic.twitter.com/QCo2OJUAGs— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 28, 2025
सलमान खान ने सोमवार की देर रात तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों में वह एक स्विमिंग पूल के अंदर नजर आ रहे थे। उन्होंने अलग-अलग पोज दिए और अपनी मसल्स भी फ्लॉन्ट किए। सलमान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ये लो जी सनम हम आ गए…अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी।’ यह लाइन उनकी साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के एक गाने की हैं।
सलमान की पोस्ट पर एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इन्हीं क्रिंज लाइन की वजह से शादी नहीं हो रही आपकी सल्लू भाई।’ एक और ने कमेंट किया, ‘इसी वजह से सिंगल रह गए भाई आप।’ एक प्रशंसक ने लिखा, ‘वाह हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘स्वागत तो करो भाई का।’ एक ने लिखा, ‘भाई का कमबैक पक्का है अब।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बुरा मत मानना भाई इससे अच्छी बॉडी अखिलेश यादव जी की है क्या कहते हो?’
सलमान खान को ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल नजर आईं। फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया था। इस फिल्म से सलमान के फैंस काफी निराश हुए। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई।