अभिनेता जॉन अब्राहम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आई है जो लोगों का दिल जीत रही है। जॉन अब्राहम को आखिरी बार फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया था। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फूलों का गुलदस्ता एक महिला स्टाफ को देते हुए नजर आ रहे हैं। जॉन अब्राहम के इस कारनामे को देख कर उनके फैंस खुश हुए और उन्हें सच्चा इंसान कहा।
View this post on Instagram
वायरल हो रही वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जॉन अब्राहम एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं। बाहर आते हुए वह रुकते हैं और महिला स्टाफ का अभिवादन करते हैं। जॉन अब्राहम मुस्कुराते हुए फूलों का एक गुलदस्ता महिला स्टाफ को देते हैं। महिला स्टाफ जॉन के अभिवादन से काफी खुश दिखाई दे रही है। इसके बाद महिला जॉन अब्राहम से कहती है ‘शुक्रिया।’ सोशल मीडिया पर फैंस जॉन को सच्चा इंसान बता रहे हैं। पैपराजी पेज ताहिर जासूस समेत कई पेजिस पर वीडियो को शेयर किया गया है।
वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश हुए। उन्होंने जॉन की खूब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा ‘ये बंदा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलग है।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘आप बहुत नेक हैं और मेरे हीरो हैं। आपकी सभी फिल्में कामयाब हैं।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘आप मेरे लंबे वक्त से क्रश रहे हैं। मेरी टीनएज के वक्त से।’
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में कई तरह की फिल्में की हैं। उन्होंने ‘नो स्मोकिंग’, ‘गरम मसाला’ और ‘फोर्स’ फिल्म में काम किया है। वह कहते हैं कि वह परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन वह हर फिल्म से सीखते हैं।
जॉन अब्राहम फुटबॉल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के मालिक हैं। वह प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने ‘विक्की डोनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। उन्हें बाइक का शौक है।