Kajol जैसी पाॅपुलर एक्ट्रेस को क्यों पड़ती है पीआर की जरूरत? Actress ने शेयर की चौंकाने वाली वजह

0
33

इन दिनों काजोल अपनी फिल्म ‘मां’ का प्रमोशन कर रही हैं। इस प्रमोशन के दौरान वह कई पॉडकास्ट में नजर आ रही हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में काजोल ने आज के समय में पीआर की अहमियत के बारे में बात की। क्यों इतना फेमस होने के बावजूद काजोल को भी पीआर की जरूरत है।

इंस्टेंट बॉलीवुड से की गई हालिया बातचीत में काजोल कहती हैं, ‘हमको अभी पीआर की जरूरत है। सोशल मीडिया के जमाने में कई आवाजें, मुद्दे हैं। ऐसे में हमें अपनी बात, किसी खास चीज को लोगों तक पहुंचाने के लिए पीआर की जरूरत है। पॉडकास्ट की जरूरत है, सोशल मीडिया की जरूरत है। यही कारण है कि यह सब जरूरत बन चुका है।

काजोल की फिल्म ‘मां’ को अजय देवगन प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। इंस्टेंट बॉलीवुड के हालिया पॉडकास्ट में ही काजोल ने अजय के बारे में भी बात की। वह कहती हैं, ‘वह अपने काम को लेकर बहुत लगाव रखते हैं। वह अपने तरीके से काम करते हैं। अगर वह अपनी तरह की फिल्में नहीं बनाते तो आज यहां तक नहीं पहुंच सकते थे।’

विशाल फुरिया निर्देशित फिल्म ‘मां’ में काजोल एक मां के रोल में नजर आ रही है। यह एक हॉरर, सुपरनेचुरल ड्रामा फिल्म है, जो 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में काजोल का किरदार अपनी बेटी रक्षा शैतानी शक्तियों से करता नजर आएगा। इस फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे एक्टर्स भी अहम रोल निभा रहे हैं।