मशहूर मराठी अभिनेत्री ज्योति चांदेकर का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
32

मशहूर मराठी अभिनेत्री ज्योति चांदेकर का 68 वर्ष की उम्र में शनिवार रात को निधन को हो गया। ज्योति चांदेकर को धारावाहिक थरला तार मग में पूर्णा अजी के किरदार के लिए जाना जाता था। उनकी बेटी व अभिनेत्री तेजस्वनी पंडित ने अपनी मां के निधन की पुष्टि की है। साथ ही उनका अंतिम संस्कार कब होगा इसको लेकर भी जानकारी साझा की।

ज्योति चांदेकर की बेटी तेजस्वनी पंडित ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मां की एक तस्वीर साझा करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी और हम सबकी प्रिय अभिनेत्री ज्योति चांदेकर का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को दिन में 11 बजे किया जाएगा।

अभी तक ज्योति चांदेकर की मौत का स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था और लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरी मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मराठी टेलीविजन की दुनिया से जुड़े लोग ज्योति चांदेकर को याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ज्योति चांदेकर की बेटी तेजस्विनी पंडित भी मराठी फिल्म जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। दोनों ने दीप्ति घोंसिकर द्वारा निर्देशित अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘तिचा उम्बरथा’ में साथ काम किया था, जिसमें ज्योति ने तेजस्विनी की सास की भूमिका निभाई थी। दोनों को उनके अभिनय के लिए खूब सराहना मिली।