अभिनेता सलमान खान ने पूरे परिवार के साथ मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार, शेयर किया वीडियो

0
34

सलमान खान ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया हैंडल पर अपने घर से एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान गणेश चतुर्थी का त्योहार अपने पूरे परिवार के साथ मनाते नजर आ रहे हैं।

आज सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा को घर लाए। इस वीडियो में सलमान खान बप्पा की आरती करते नजर आ रहे हैं। पीछे गणपति की आरती सुनाई दे रही है। सलमान के अलावा सोहेल, अरबाज और सलीम खान ने भी बप्पा की आरती उतारी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शुटिंग में व्यस्त हैं। सलमान की यह फिल्म गलवान की लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जिन्हें मरणोपरांत भारत के दूसरे सबसे बड़े युद्धकालीन वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।