मराठी अभिनेता बाल कर्वे का हुआ निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
34

मराठी रंगमंच और टेलीविजन जगत ने एक ऐसे कलाकार को खो दिया है, जिसने अपनी सादगी और अदाकारी से दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली। वरिष्ठ अभिनेता बाल कर्वे का 95 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।

पुणे में जन्मे बालकृष्ण कर्वे को लोग प्यार से ‘बाल’ कहकर बुलाते थे। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और मुंबई महानगरपालिका में 32 वर्षों तक बतौर इंजीनियर सेवाएं दीं। दिलचस्प यह है कि नौकरी की व्यस्तताओं के बावजूद उनका झुकाव हमेशा रंगमंच की ओर रहा। थिएटर उनके लिए सिर्फ शौक नहीं, बल्कि जुनून था, जिसे उन्होंने पूरी शिद्दत से जिया।

साल 1979 में मराठी टेलीविजन पर प्रसारित शो चिमणराव ने बाल कर्वे को रातोंरात मशहूर कर दिया। इसमें उन्होंने निभाया था गुंड्याभाऊ का किरदार। उनकी कॉमिक टाइमिंग और सहज अभिनय ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि शो के खत्म होने के वर्षों बाद भी लोग उन्हें उसी नाम से पुकारते रहे। यह किरदार पहले किसी और अभिनेता को मिलने वाला था, मगर बाल कर्वे के अभिनय ने इसे अमर बना दिया।