Tripti Dimri के घर आया नया मेहमान, एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी तस्वीर; देखें

0
26

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें एक्ट्रेस ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है, जिसने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं आखिर कौन वो नया मेहमान, जिसकी दीवानी हुईं अभिनेत्री।

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें लीची नाम का नया मेहमान दिख रहा है। आपको बताते चलें कि यह लीची कोई और नहीं एक्ट्रेस के घर में आया नया पेट डॉग है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “हमारा परिवार और बड़ा हो गया है। घर में आपका स्वागत है लीची।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

इस पोस्ट पर नेटिजंस के अलावा कई फिल्मी सितारे भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस कड़ी में शरवरी वाघ ने लिखा, ‘ओ मॉय गॉड।’ वहीं हुमा कुरैशी ने लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। इसके अलावा राजकुमार राव, पत्रलेखा ने भी रिएक्ट किया है। वहीं यूजर्स इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं।

तृप्ति डिमरी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2’ में देखा गया था। इसके अलावा उनके आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करे, तो वह विशाल भारद्वाज की रोमांटिक थ्रिलर ‘ओ’ रोमियो’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 14 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा, अविनाश तिवारी और दिशा पटानी भी हैं। इसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है।