Actress कटरीना ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, पति विक्की के साथ साझा की तस्वीर; लिखा- नए चैप्टर की शुरुआत देखें

0
24

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मंगलवार को प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। एक्ट्रेस ने पति विक्की कौशल के साथ अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमारा दिल खुशी और कृतज्ञता से भरा हुआ है।’

कटरीना और विक्की कौशल द्वारा इस खुशखबरी के आधिकारिक एलान के बाद तमाम सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस कड़ी में भूमि पेडनेकर ने लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। वहीं जान्हवी कपूर ने कमेंट सेक्शन में बधाई, बधाई, बधाई लिखते हुए लाल दिल मेंशन किया है। हुमा कुरैशी ने कहा, ‘वाह शुभकामनाएं।’ इसके अलावा भी कई सेलेब्स बधाइयां दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनके प्रशंसक भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

9 दिसंबर 2021 को कटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल से पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक आलीशान किले में पूरी हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें लंबे समय तक ट्रेंड करती रही थीं। आज कैटरीना विक्की संग सुखी पारिवारिक जीवन बिता रही हैं। अब कटरीना और विक्की कौशल बहुत जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। यह पल उनके लिए काफी खास होने वाला है।