बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दायरा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच आज बेबो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कई शानदार सेल्फी शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। करीना की इन सेल्फी पर करण जौहर ने अपना मजेदार रिएक्शन किया है।
करीना कपूर खान ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई शानदार सेल्फी शेयर की हैं। इन लाजवाब सेल्फी के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं तुम्हें मेरे पैचेज को घूरते हुए देख रही हूं।’
View this post on Instagram
करीना कपूर की इन दिलचस्प सेल्फी पर बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक एक्टर करण जौहर ने अपना रिएक्शन दिया है। करण ने करीना की इस पोस्ट पर लिखा, ‘मुझे ये चाहिए, मुझे इन बिक्री से कुछ हिस्सा मिलना चाहिए।’ दरअसल, करीना ने आज आई पैच के साथ अपनी सेल्फी शेयर की हैं। करण इन्हीं आई पैच की डिमांड करीना से कर रहे हैं।
करीना कपूर खान इन दिनों मेघना गुलजार की आगामी फिल्म ‘दायरा’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। मेघना की इस फिल्म में करीना के साथ पहला बार साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी।