ऐश्वर्या राय बच्चन ने आज पेरिस फैशन वीक 2025 में सितारों के साथ शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। उन्होंने सौशल मीडिया हैंडल पर बैकस्टेज की दो कमाल की ग्रुप फोटो शेयर कीं, जिनमें हॉलीवुड और फैशन की बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं।
पहली तस्वीर में ऐश्वर्या काले रंग के स्टाइलिश कपड़ों में हेडी क्लम, वियोला डेविस, केंडल जेनर, एले फैनिंग, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग जैसे सितारों के बीच खड़ी हैं। वहीं दूसरी तस्वीर एक सीढ़ी पर ली गई है, जहां सभी सितारे अपने-अपने ग्लैमरस कपड़ों में पोज दे रही हैं। यहां कैमिला कैबेलो, वियोला डेविस, एंडी मैकडॉवेल, हेडी क्लम, ईवा लोंगोरिया, एले फैनिंग, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग दिखीं। ऐश्वर्या ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्यारे… परिवार के साथ चमकते हुए.
View this post on Instagram
यह इवेंट लोरियल का सालाना रनवे शो ‘ले डेफिले 2025’ था, जो सौंदर्य और महिलाओं की ताकत पर जोर देता है। ऐश्वर्या ने एक और पोस्ट में वीडियो शेयर किया, जिसमें वे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के हीरों वाली ड्रेस में कमाल लग रही हैं। वीडियो में वे सिमोन एश्ले (ब्रिजर्टन स्टार) से बात करती नजर आईं। उनकी बेटी आराध्या भी साथ थीं। मां-बेटी की जोड़ी सेल्फी लेती, हंसती और मजे करती दिखी। कैप्शन था, ‘मेरे @lorealparis परिवार के साथ सबसे शानदार रात.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या और आराध्या के इवेंट पर पहुंचने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा रहे। ऐश्वर्या ने नेवी ब्लू पैंटसूट और सफेद शर्ट पहनी थी, जो उनके लुक को एलिगेंट बनाती है। आराध्या का डेनिम जैकेट और जींस वाला लुक फैंस ने क्यूट और कूल बताया। यह मां-बेटी की जोड़ी ने फिर से फैंस का दिल जीत लिया।