तब्बू के 54वें जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी ने बताया उनका निकनेम, जैकी श्रॉफ ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

0
7

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपनी खास दोस्त तब्बू को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए प्यार भरी शुभकामनाएं दीं। शिल्पा ने तब्बू को ‘टिम्पू’ कहकर बुलाया, जो उनका प्यारा सा निकनेम है। वहीं जैकी श्रॉफ ने भी तब्बू को जन्मदिन की बधाई दी है।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और तब्बू हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में ट्रेंडिंग गाना ‘सारे बोलो हैप्पी बर्थडे’ भी जोड़ा गया। शिल्पा ने लिखा, ‘प्यारी टिम्पू, जन्मदिन मुबारक हो @tabutiful। अच्छे स्वास्थ्य, खुशियों और ढेर सारी मुस्कानों की कामना। हमेशा के लिए, सिलिपू।’ यह पोस्ट उनकी गहरी दोस्ती को दर्शाती है।

शिल्पा और तब्बू ने 1996 की एक्शन फिल्म ‘हिम्मत’ में साथ काम किया था, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में थे। तब्बू ने अंजू का किरदार निभाया था, जबकि शिल्पा एक खास रोल में दिखी थीं। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे भी थे। इसके अलावा इन दोनों ने 2000 की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘तरकीब’ में भी साथ काम किया, जिसमें नाना पाटेकर और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार थे।

जैकी श्रॉफ ने भी तब्बू को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तब्बू की तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 1999 की एक फिल्म का गाना ‘बूंदों से बातें’ जोड़ा। जैकी ने लिखा, ‘#happybirthday @tabutiful।’

तब्बू को 2024 में दो फिल्मों ‘क्रू’ और ‘औरों में कहां दम था’ में देखा गया, जहां उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। अब वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ हॉरर फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here