एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, इन हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि जानें

0
6

सोमवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। अभिनेता के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही करण जौहर से लेकर काजोल के अलावा कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर किया।

पीएम मोदी ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अभिनेता धर्मेंद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है। वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनालिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे, जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे। जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं।’

करण जौहर और काजोल अभिनेता धर्मेँद्र के निधन पर काफी दुखी हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here