Actress प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस-बेटी और परिवार संग मनाया थैंक्सगिविंग डे, कैलिफोर्निया से पोस्ट की तस्वीरें

0
9

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पति, बेटी और परिवार के साथ तस्वीरें साझा करती हैं। एक्ट्रेस ने आज वीकएंड पर परिवार संग बिताए कुछ खुशनुमा पलों को शेयर किया है। इन तस्वीरों को अभिनेत्री ने कैलिफोर्निया से साझा करते हुए नोट भी लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वो कैलिफोर्निया के किसी पार्क में गुनगुनी धूप में पति निक जोनस और बेटी मालती संग एंजाय कर रही हैं। एक तस्वीर में तीनों पार्क में लेटे हुए प्यारा पोज दे रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में निक और प्रियंका बेटी संग खेलते नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा अन्य तस्वीरों में अभिनेत्री अपनी मां मधु चोपड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों संग भी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने परिवार के साथ डिनकर करते हुए भी एक तस्वीर साझा की है।

अभिनेत्री ने परिवार के साथ थैंक्सगिविंग डे मनाया। इस पोस्ट को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘थोड़े समय के लिए घर वापस आ गई हूं। कभी-कभी मैं खुद को अपने तरफ से प्रेम पाकर धन्यवाद महसूस करती हूं। इस थैंक्स गिविंग डे पर मैं स्वास्थ्य, आनंद, एकजुटता और जीवन के उन साधारण सुखों के लिए बहुत आभारी हूं, जिन्हें हम कभी-कभी हल्के में ले लेते हैं। मैं अपने परिवार, दोस्तों, टीम और उन सभी लोगों की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने इस रोमांचक सफर को आसान बना दिया है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘इतना लंबा समय घर से दूर बिताने के बाद, मैं बस खुद को याद दिला रही हूं कि जिंदगी की सबसे अच्छी चीजों में से एक है अपने प्रियजनों के बीच रहना। थैंक्सगिविंग मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं।’ आपको बताते चलें कि इस साल 27 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे मनाया गया था।

प्रियंका इन दिनों निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी बहुचर्चित फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आएंगी। प्रियंका और महेश के अलावा इस फिल्म में साउथ हीरो पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह एक एडवेंचर फिल्म है। इसमें महेश बाबू एक शिव भक्त के किरदार में हैं, जो एक प्राचीन कलाकृति की तलाश में निकलता है। फिल्म 2027 में हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here