आमिर खान की बेटी इरा खान को फिर हुआ प्यार, पिता के फिटनेस कोच को कर रही हैं डेट!

0
414

दोस्तों बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान बॉलीवुड के उन स्टारकिड्स में से हैं जो हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर वे अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में हैं। इरा खान रिलेशनशिप में हैं। वह पिता के फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो नुपुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैन्स को हिंट दिया है।

पिछले साल इरा खान की फोटोज और वीडियोज एक्स-ब्वॉयफ्रेंड मिशाल क्रिपलानी संग खूब वायरल हुई थीं। अब नुपुर संग इरा की फोटोज इशारा कर रही हैं कि उन्हें दोबारा प्यार हुआ है। बता दें कि इरा खान, मिशाल कृपलानी संग दो साल रिश्ते में रहीं। खबरें थीं कि जबसे इरा खान ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया। दोनों के रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई। इसीलिए दोनों ने अलग होने फैसला किया था। बता दें कि इरा खान ने फिल्म डेब्यू तो अभी तक नहीं किया है, लेकिन थिएटर और डायरेक्शन में वह आगे बढ़ रही हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इरा खान और नुपुर शिखर लॉकडाउन के समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं जब इरा खान ने फिटनेस की ओर रुख किया। हाल ही में इरा और नुपुर वेकेशन के लिए महाबलेश्वर, खान फार्महाउस पहुंचे थे। दोनों ने एक-दूसरे की मम्मी से भी मुलाकात कर ली है। कहा जा रहा है कि दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में हैं।

अभी तक आमिर खान की पहली पत्नी और इरा खान की मां रीना दत्ता का इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन नुपुर की मां की पोस्ट पर इरा खान काफी एक्टिव होकर कॉमेंट करती हैं। ये भी खबरें हैं कि नूपुर और इरा ने महाबलेश्वर में आमिर के फार्महाउस में हॉलिडे मनाया था। इरा ने नूपुर को अपनी मां रीना दत्ता से मिलवाया और वे अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर फेस्टिवल्स सेलिब्रेट करते हैं।