Aamir Khan ने अपने जन्मदिन पर किए कई खुलासे, बोलें- तीनों खान साथ काम करेंगे

0
4

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर खान के आज 60वें जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर आमिर ने भी अपने से जुड़ी कई ऐसी बातों का खुलासा किया, जिनके बारे में शायद ही किसी को पता हो। आइए जानते हैं आमिर ने अपने जन्मदिन पर किन-किन बातों का खुलासा किया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, वहीं बीते बुधवार की रात अपने जन्मदिन से पहले आमिर खान के घर शाहरुख खान और सलमान खान को देखा गया था। मीडिया ने जब आमिर से पूछा कि उन्होंने आपस में क्या बात की, तो आमिर ने हंसते हुए कहा, “हमने मीडिया के बारे में बात की।” आमिर ने यह भी बताया कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिली, तो तीनों खान साथ काम करेंगे। उन्होंने सलमान के साथ “अंदाज अपना अपना” के सीक्वल पर भी चर्चा की।

वैसे देखा जाए तो 60 साल की उम्र में आमिर आधिकारिक तौर पर वरिष्ठ नागरिक बन गए हैं, लेकिन उनका कहना है, “मैं खुद को वरिष्ठ नागरिक जैसा महसूस नहीं करता।” आमिर ने आगे बताया कि पिछले दो साल से वे भारतीय शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं। उनकी गुरु सुचेता भट्टाचार्य हैं, जिनके मार्गदर्शन में उन्हें गाना बहुत पसंद आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

आमिर ने अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत की और अपने जन्मदिन को लेकर उन्होंने कहा कि 60 साल पहले उनका जन्म होली से एक दिन पहले हुआ था और इस बार उनका जन्मदिन होली के दिन ही पड़ रहा है। इस दौरान आमिर काली टी-शर्ट और नीली जींस में नजर आए। आमिर ने मजाक में कहा, “मैं काले कपड़े में पतला दिखता हूं, इसलिए इन दिनों ज्यादातर काला ही पहनता हूं।”

इस दौरान आमिर ने मीडिया के सामने 90 के दशक की अपनी फिल्म “अकेले हम अकेले तुम” का एक गाना भी गाया। आमिर की आने वाली फिल्म “सितारे जमीन पर” है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here