दोस्तों बॉलीवुड एक दबंग अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ में सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आया है। उनके बहनोई आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के फर्स्ट लुक का एक वीडियो शेयर किया है जिसमे सलमान खान एक सिख पुलिस वाले के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
बता दे की वीडियो शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने कैप्शन में लिखा- ‘अंतिम की शुरुआत।’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा- ‘भाई का फर्स्ट लुक।’ वीडियो में सलमान खान ने ब्लू टीशर्ट के साथ ग्रे पैंट्स पहने हैं। साथ ही काली पगड़ी और खालसा लॉकेट पहने हुए वह सब्जी मंडी से गुजरते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 16 नवंबर को पुणे में शुरू हो गई थी। तब तक केवल आयुष शर्मा ही शूटिंग कर रहे थे। निर्देशक महेश मांजरेकर ने फिल्म की शुरुआत आयुष शर्मा के दृश्यों से की और 20 दिन के शेड्यूल के बाद अब मुंबई फिल्म सिटी में रविवार से सलमान खान ने भी शूटिंग शुरू कर दी।फिल्म के शुरुआती दौर में सलमान खान एक एक्सटेंडेड कैमियो करने वाले थे लेकिन खबरों की माने तो स्क्रिप्ट में हुए बदलाव के बाद अब सलमान का इस फिल्म में काफी लम्बा किरदार निभाने वाले है।
खबरों के अनुसार अभिनेता सलमान फिल्म में एक सिख पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे जो माफिया राज को खत्म करने और गैंगवार को मिटाने के लिए काम करेगा। फिल्म में सलमान का अवतार भी बिल्कुल अलग नजर आने वाला है।वही आयुष शर्मा का किरदार फिल्म में एक गैंगस्टर का होगा जिसकी टक्कर सलमान के किरदार से होगी। सलमान और आयुष के अलावा फिल्म में निकितिन धीर भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ’ मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है।