Ab Dilli Dur Nahin: रिक्शा चालक के बेटे के IAS बनने की कहानी है ‘अब दिल्ली दूर नहीं’, दिल छू लेगा ट्रेलर देखिये !

0
144

छोटे शहरों से निकले तमाम लोग आंखों में कुछ बनने का सपना लिए दूर बड़े शहरों में पड़े हुए हैं। इनमें से कुछ तो सफल हो जाते हैं, वहीं कुछ के सपने अधूरे रह जाते हैं। इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी की आने वाली फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं की कहानी कुछ ऐसी ही है। अब दिल्ली दूर नहीं का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक इमोश्नल ड्रामा फिल्म है और एक रिक्शा चालक के बेटे की असल जिंदगी पर आधारित है। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म के ट्रेलर में ऐसा क्या दिखाया गया है।

यह कहानी है बिहार के एक छोटे से लड़के अभय शुक्ला की जो आंखों में आईएएस बनने का सपना लिए दिल्ली पहुंच जाता है। इसके बाद एक आवाज आती है कि ये कब डिसाइड किया कि तुम आईएएस बनोगे। जवाब आता है, सर हम बिहार के एक छोटे से गांव से आते हैं, हमारे पिताजी मजदूरी करके घर चलाते हैं और हम अपने घर के पहले ऐसे हैं जो स्कूल गए हैं। फिर महेश भट्ट स्क्रीन पर नजर आते हैं और कहते हैं कि बड़े शहरों में अगर ठिकाना न हो तो एक घड़ी रहना भी मुश्किल है।

इसके बाद श्रुति सोढ़ी और इमरान जाहिद के बीच लव एंगल दिखाया गया है। अब दिल्ली दूर नहीं एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है, जिनका असली नाम गोविंद जायसवाल हैं। गोविंद का साल 2007 में सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ और वो आईएएस अधिकारी बने। इस फिल्म में गोविंद जायसवाल का किरदार इमरान जाहिद निभाते नजर आने वाले हैं। असल कहानी से प्रेरित यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।