दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस का सीजन 14 में वो देखने को मिला है जो अब तक किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिला था। इस सीजन में घर में नए सदस्यों के साथ ही पुराने यानी बीते सीजन सदस्य भी सीनियर्स के रूप में आए। जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान शामिल थे। बीते एपिसोड में बिग बॉस ने सीनियर्स को भी बाहर जाने के लिए जिससे मामला काफी इमोशनल और गमगीन हो गया।
बुधवार को दिखाए गए एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम का गेम ओवर हो जाता है जिसके बाद उन्हें और उनकी टीम के सदस्यों पवित्रा पुनिया और एजाज खान को घर से बाहर जाने का आदेश मिलता है। हालांकि कुछ देर में ही उनकी शो में वापसी हो जाती है। इसके कुछ देर बाद ही बिग बॉस हिना खान और गौहर खान को भी घर से जाने के लिए कहते हैं। ये सुनकर निक्की तंबोली ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं और सभी लोग बहुत रोने लगते हैं।
निक्की गौहर और हिना के गले लगकर रोने लगती हैं और रोते- रोते अचानक वो गौहर और हिना के पैर छू लेती हैं। इस पर गौहर और हिना उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं और समझाते हैं। इसके बाद जब घर में सब कुछ नॉर्मल होने लगाता है तब अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक साथ में बैठकर इस बात को लेकर निक्की का खूब मजाक उड़ाते हैं। तीनो गार्डन एरिया में बैठकर ये सारी बातचीत करते हैं।
Kis Senior ki team ka hoga aaj #BB14 ke ghar mein Game Over? 🤔
Tell us in the comments and tune in tonight at 10:30 PM to watch it on #Colors.
Catch it before TV on @VootSelect. @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss14 #BiggBoss2020 pic.twitter.com/MQ1UVX1Ky6
— COLORS (@ColorsTV) October 21, 2020
अभिनव कहते हैं, ‘ये क्या था, रोते-रोते अचानक पैर छूना।’ इसके बाद अभिनव निक्की की नकल भी उतारते हैं। वहीं जैस्मिन और रुबीना भी उनकी हां में हां मिलाते हैं और तीनों खूब हंसते हैं। वहीं जैस्मिन भी दोनों को बताती हैं कि, ‘निक्की बहुत स्मार्ट है। जैसे सिचुएशन होती है वैसे पलटी मार लेती है। एजाज और पवित्रा गए तो मुझसे माफी मांगी और उनके आते ही देखो उनके पास चली गई।’ बता दें कि शो में अभिनव-रुबीना और जैस्मिन की निक्की के साथ बनती नहीं है।