पहले भी अपनी फ्लॉप फिल्मों का दौर देख चुके हैं अभिनेता Akshay Kumar, फिर संकटमोचन बन इस डायरेक्टर ने बदली किस्मत

0
27

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, अब एक्टर की एक और नई फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है। उनकी आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, तमाम फिल्में करने के बाद भी अक्षय का करियर पटरी पर नहीं आ रहा रहा है। अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और 90 के दशक में एक समय ऐसा भी आया था, जब बॉक्स ऑफिस पर उनकी खराब कमाई के कारण उनकी कुछ फिल्मों की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी। आइए जानते हैं कि वह फिल्मों कौन सी थीं?

हाल ही में, एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने दावा किया कि अक्षय का एक समय ऐसा भी आया, जब कोई भी अभिनेता के साथ काम करने को तैयार नहीं था। 1990 के दशक में सुनील ने फिल्म जानवर के लिए अक्षय पर दांव लगाने का फैसला किया।

फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में सुनील ने कहा कि अक्षय समय के पाबंद हैं, जिससे वे काफी प्रभावित हैं। लेकिन इसमें एक कमी भी थी। उन्होंने दावा किया, “एक समस्या थी। उस दौरान उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं और उनकी कई बड़ी फिल्में बीच में ही रुक गई थीं। हेरा फेरी की तरह, फिल्म 90 प्रतिशत शूट हो गई थी और फिर उसे रोक दिया गया। धड़कन की चार रीलें बनाई गई थीं, लेकिन उसे भी रोक दिया गया।”

सुनील ने कहा कि इस समय उन्हें लगा कि अक्षय में कुछ खास है। उन्होंने आगे कहा, “मैंने अक्षय को साइन किया और मैंने उनसे कहा कि काम सिर्फ मेरी शर्तों पर होगा।” इसके बाद सुनील ने करिश्मा कपूर को फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें बताना पड़ा कि वे उन्हें अक्षय के साथ कास्ट कर रहे हैं।

सुनील ने बताया, “मैंने करिश्मा से कहा कि दो समस्याएं होंगी। एक तो यह कि मैं तुम्हें उतना पैसा नहीं दे पाऊंगा, जितना तुम्हें दूसरों से मिलता है। और दूसरी बात यह कि अक्षय हीरो है। उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं है, तुम्हारी कंपनी हमारी कंपनी है। उनकी मां बबीता ने भी कहा कि हम तुम्हारे साथ काम करना पसंद करेंगे।”