बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही महाकाल की भक्ति में डूबे नजर आने वाले हैं। महाशिवरात्रि से पहले उनका ‘महाकाल चलो’ नाम का गाना रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की है।
अभिनेता द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में वह शिवभक्त के रूप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अक्षय ने शिवलिंग को पकड़ रखा है और महादेव की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल… महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, महाकाल चलो कल रिलीज हो रहा है।”
View this post on Instagram
महाकाल को समर्पित यह गीत अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो ने गाया है। इसका म्यूजिक विक्रम मोंट्रोज़ृ ने दिया है और इसके बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। गानेग का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है। अक्षय कुमार का यह गाना शिवरात्रि के अवसर पर रिलीज हो रहा है और उनके फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। महाकाल को समर्पित अभिनेता का यह गाना 18 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
अक्षय कुमार को हाल ही में ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके पहले अभिनेता को ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था। अभिनेता के आगामी कार्यों की बात करें तो उनके पास साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ है।