बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग, एक्शन और कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। उनकी फिल्में न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है। हालांकि, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर ‘केसरी चैप्टर 2’ की खूब बात हो रही है। लोग अक्षय की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म पर लगातार हो रही चर्चा के बीच आइए अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच फिल्मों पर नजर डालते हैं।
2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई ‘गुड न्यूज’ अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शीर्ष पर है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 205.14 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म की कहानी आईवीएफ तकनीक के जरिए बच्चे पैदा करने में हुई एक मजेदार गलती पर आधारित थी। अक्षय के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
‘मिशन मंगल’ मंगलयान मिशन की सच्ची कहानी पर आधारित थी। 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 202.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में इसरो वैज्ञानिक की भूमिका निभाई थी, जबकि विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और नित्या मेनन जैसे सितारों ने भी अहम किरदार निभाए थे। फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि देशभक्ति और साइंस के प्रति उत्साह भी जगाया।
साल 2021 में लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 196 करोड़ रुपये कमाए थे। अक्षय कुमार ने एटीएस अधिकारी वीर सूर्यवंशी का किरदार निभाया था, जबकि कैटरीना कैफ उनकी पत्नी की भूमिका में थीं।
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ 2019 में दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसने 194.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा नजर आए थे। पुनर्जनम की थीम पर आधारित इस फिल्म का हल्का-फुल्का अंदाज और मजेदार डायलॉग्स दर्शकों को खूब पसंद आए थे।
2018 में रिलीज हुई ‘2.0’ एक साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म थी, जिसमें अक्षय कुमार ने खलनायक पक्षीराजन का किरदार निभाया था। रजनीकांत के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। इस फिल्म ने भारत में हिंदी भाषा में 189.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हिंदी में यह फिल्म सुपरहिट घोषित की गई थी।