करोड़ो की प्रॉपर्टी के मालिक है अभिनेता अनिल कपूर, लन्दन, दुबई में भी है इनकी प्रॉपर्टी!

0
666

दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनिल कपूर को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है, अनिल कपूर ने बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्मे दी है और अपने एक अलग पहचान बनाई है, अनिल कपूर बॉलीवुड के आमिर सितारों में से एक है जिनके पास में अकूत धन संपदा मौजूद है। खबरों की माने तो अभिनेता अनिल कपूर कपूर की सारी की कुल प्रॉपर्टी 12 मिलियन डॉलर की सम्पति है। इसमें से उनके पास में ऑडी से लेकर बीएमडब्लू तक की हर तरह की लग्जरी से लग्जरी कारो का कलेक्शन मौजूद है जो करोडो रूपये में है।

अनिल कपूर के पास में मुंबई के जुहू में एक शानदार बँगला है जिसमे अलग से मूवी हॉल तक है और इसमें वो फ़िलहाल अपने परिवार के साथ में रहते है। इसे उन्होंने बाकायदा बड़े ही ट्रेडिशन तरीके से सजाकर के रखा हुआ है। उनके पास में अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में भी एक थ्री बीएचके फ्लैट है जो काफी ज्यादा शानदार है और ये समंदर के पास में है तो इससे काफी अच्छा व्यू भी आता है।

इसके अलावा उनके पास में लन्दन और दुबई में भी के बड़ा ही शानदार अपार्टमेंट है जिसमे वो रहने के लिए जाते है और अपनी लाइफ को खूब अच्छे तरीके से एन्जॉय भी करते है। हालांकि अपना ज्यादातर वक्त अनिल कपूर मुंबई के बंगले पर ही बिताते है लेकिन कभी कभी वो वहां भी जाते है।