एक इंटरव्यू में अयूब खान ने कहा कि बीते डेढ़ साल से मैंने एक रुपया नहीं कमाया है। मेरी बचत से ही सब चल रहा था और उसमें भी कुछ ही रुपये बचे हैं। अगर कोरोना वायरस से पैदा हुई हालत में सुधार नहीं हुआ तो उनके पास मदद मांगने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं रहेगा। अयूब ने कहा कि बिना कमाई के तनाव भी महसूस हो रहा है। सिचुएशन नॉर्मल नहीं है और इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। जो आपके पास है आपको उसी में गुजारा करना पड़े।
बता दें कि अयूब खान 52 साल के हो चुके हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है। आमिर खान की फिल्म मेला, दिल चाहता है में वह काम कर चुके हैं। वहीं उतरन सीरियल में भी वह अहम रोल निभाते नजर आए थे। अयूब के पिता फिल्म गंगा जमुना में नजर आए थे वहीं उनकी मां बेगम पारा अपने समय की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं।