गुरमीत चौधरी और देबीना बोनर्जी भी हुए कोरोना के शिकार , ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी!

0
439

दोस्तों कोरोना वायरस का असर अब फिल्म जगत के साथ ही टीवी जगत में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म और टीवी जगत के स्टार्स को अपना शिकार बनाता जा रहा है। अब तक ये कई सितारों को अपना शिकार बना चूका है। वहीं हाल ही में टीवी के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी गुरमीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।

बता दे की अभिनेता ने गुरमीत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मेरी पत्नी देबिना और मैंने आज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। टच वुड हम ठीक हो रहे हैं और घर में आईसोलेशन में सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। हम उन सभी से अनुरोध करते हैं, जो हमारे साथ संपर्क में आए हैं, वो अपना ध्यान रखें। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।”

 

टीवी जगत की मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जी ने अब तक फिल्मो और टीवी सीरियल में अपना शानदार करियर तय किया है। दोनों तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने रामायण में राम और सीता की भूमिका निभाई। दोनों स्ट्रगलर्स की जोड़ी बनने से लेकर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार कपल्स में से एक हैं।