ऋतिक रोशन इन दिनाें ‘वॉर 2’ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई। शूटिंग से फुर्सत पाकर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ आउटिंग पर दिखे। वहीं विद्या बालन को भी पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ एयरपोर्ट पर देखा। इन सेलेब्स के लुक और आउटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का जो वीडियो वायरल है, उसमें वह गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ फिल्म देखने पहुंचे। इस मौके पर व्हाइट शर्ट, जैकेट और कैप में नजर आए। ऋतिक की कैप पर एक जेन जी (Gen Z) स्लैंग (Slang) लिखा था- ‘नो कैप’। इस शब्द का मतलब होता है, ‘कोई झूठ नहीं’ यानी ‘जो है सच है’। इस वीडियो में ऋतिक के पीछे-पीछे सबा आजाद भी नजर रही हैं।
विद्या बालन को अक्सर ही साड़ी लुक में देखा जाता है। मगर हाल ही में वह एयरपोर्ट पर पति संग नजर आईं। एयरपोर्ट में विद्या का अलग ही अंदाज दिखा। वह ब्लू शर्ट, टाउजर और कैप में नजर आईं। पति के साथ हंसती-खिलखिलाती नजर आईं।
View this post on Instagram
विद्या बालन और ऋतिक रोशन के वायरल वीडियोज पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। इन स्टार्स के वीडियो पर फायर, रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए। ऋतिक रोशन के करियर की बात करें तो उनकी फिल्म ‘वॉर 2’ अगस्त महीने में रिलीज होगी। विद्या बालन की बात करें तो वह पिछले साल फिल्म ‘भूल भुलैया 4’ में नजर आईं।