अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बीच जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड के स्टारकिड्स के साथ अपने रिश्तों पर बात की और बताया कि उन्होंने कई स्टारकिड्स के साथ पढ़ाई भी की है।
जूम के साथ हालिया बातचीत में जॉन अब्राहम ने कहा, “मुझे इंडस्ट्री के लोग बहुत पसंद हैं। अभिषेक बच्चन मेरे सबसे अच्छे सह कलाकारों में से एक हैं। पूरी ईमानदारी से कहूं तो वो वाकई बहुत अच्छे इंसान हैं, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। ऋतिक रोशन को मैं स्कूल के समय से जानता हूं। वो मेरे क्लासमेट थे और सबसे अच्छे लड़कों में से एक थे। उदय चोपड़ा भी मेरे क्लासमेट रहे हैं।”
जॉन ने आगे कहा, “मेरे स्कूल के कई लोग आजकल इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। रणबीर कपूर मेरे जूनियर थे और आदित्य चोपड़ा मेरे सीनियर हुआ करते थे। जबकि आमिर खान मेरे सुपर सीनियर थे। हम सब एक ही स्कूल से हैं। उनसे मिलना और सीखना काफी अच्छा रहता है।”
इंडस्ट्री के लोगों की तारीफ करते हुए अभिनेता ने कहा, “इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में एक सहजता और आत्मविश्वास होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस बिजनेस को काफी अच्छे से समझते हैं। उनका रवैया बहुत बढ़िया रहता है। वो लोग यहां के लोगों और जगहों को काफी अच्छे से जानते हैं। मैं इन लोगों से बहुत कुछ सीखता रहता हूं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज ‘द डिप्लोमेट’ अभी सिनेमाघरों में चल रही है। उनकी फिल्म का मुकाबला विक्की कौशल की ‘छावा’ से हो रहा है। ‘द डिप्लोमेट’ में जॉन अब्राहम के साथ कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, सादिया खातीब और जगजीत संधू भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।