अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे के साथ किया ‘धीमे धीमे’ पर डांस, Actress की शूटिंग का हुआ रैप अप

0
20

एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच एक्टर ने फिल्म के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और अनन्या पांडे धीमे-धीमे गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह खास वीडियो कार्तिक ने अनन्या की इस फिल्म के रैपिंग शैड्यूल को लेकर शेयर किया है।

कार्तिक ने फिल्म के सेट से इस शानदार वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘अपनी अनन्या का शेड्यूल रैप हो और हम धीमे-धीमे पर डांस ना करें, ऐसा कैसा हो सकता है अनन्या पांडे @ananyapanday #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri #क्रोएशिया।’

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान कर रहे हैं और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स ने किया है। यह फिल्म अगले वैलेंटाइन पर सिनेमाघरों में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म के पहले पोस्टर में कार्तिक और अनन्या लिपलॉक करते नजर आए थे, लेकिन उनका आधा चेहरा पासपोर्ट से छिपा हुआ दिखाई दिया।