फिर से पिता बनेंगे Actor राम चरण, पत्नी उपासना ने वीडियो के जरिए अनाउंस की प्रेग्नेंसी जानें!

0
19

साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। कपल जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। राम चरण की पत्नी उपासना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें वहां आए मेहमान उपहार और आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस दिवाली पर दोहरी खुशियां, दोहरा प्यार और दोहरे आशीर्वाद।’ वीडियो के आखिर में ‘न्यू बिग्निंग्स’ के साथ यह संकेत भी दिया गया कि परिवार में एक नई खुशखबरी आने वाली है। इसके अलावा बच्चे के नन्हे पैर भी बनाए गए हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि दोनों फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं।

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया। राम चरण और उपासना ने अपनी पहली बेटी का स्वागत 20 जून 2023 को हैदराबाद में किया था। बेटी का नामकरण समारोह भी काफी भव्य तरीके से मनाया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा। यह नाम ललिता सहस्रनाम से लिया गया है और इसे शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है।

अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की इस गुड न्यूज को सुनने के बाद फैंस और इंडस्ट्री की तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं। कई यूजर्स ने उपासना के पोस्ट पर कमेंट्स किए। वहीं काजल अग्रवाल और गुनीत मोंगा जैसे सितारों की तरफ से भी उपासना और राम चरण को बधाई दी गई।

पेशेवर मोर्चे पर राम चरण की अगली फिल्म ‘पेड्डी’ आने वाली है। इसके अलावा उन्हें आखिरी बार तेलुगु राजनीतिक एक्शन ड्रामा ‘गेम चेंजर’ में देखा गया था, जो 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया था। फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं। फिल्म के निर्देशक शंकर ने तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म के पहले दिन की कमाई शानदार रही, लेकिन समीक्षाओं में इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली और यह शंकर की दूसरी बड़ी बॉक्स ऑफिस असफलता के रूप में सामने आई।