आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी टाउन के पॉपुलर कपल हैं. रणबीर ने हाल ही में इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है. रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि बेटी राहा के जन्म के बाद से ही उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया है. राहा के जन्म के बाद रणबीर ने अपनी पुरानी बुरी आदत को छोड़ दिया है.
रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में बोला कि-अब मैं एक पिता हूं और मेरी एक बेटी है. इस बात ने मेरी लाइफ को बदल दिया है. पिता बनने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरा दोबारा जन्म हुआ है. मुझे लगा था कि 40 साल तक मैं दूसरी लाइफ जी रहा था. मेरी बेटी के साथ मुझे दूसरा जीवन मिला है.
रणबीर ने इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने बेटी राहा के लिए अपनी बुरी आदत को छोड़ दी है. एक्टर ने बताया कि वह 17 साल की उम्र से सिगरेट पी रहे थे. एक्टर को सिगरेट पीने की बुरी लत लगी थी, लेकिन पिता बनने के बाद पिछले साल उन्होंने सिगरेट छोड़ दी. एक्टर ने आगे बोला- मुझे पहले से बहुत ज्यादा फिट महसूस हो रहा है.
रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि राहा की वजह से उन्होंने सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया. रणबीर ने बोला एक पिता के रुप में अपनी नई जिम्मेदारियों का एहसास ने ही सिगरेट की लत को छोड़ने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया ताकि उनकी बेटी स्वस्थ रह सकें.