अपने ही गाने पर थिरकते नजर आए अभिनेता शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल देखें

0
6

शाहरुख खान अपनी बेहतरीन अदाकारी और डांस के अलावा बेहतरीन होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं। कई कार्यक्रम में उन्होंने होस्ट बन कर समा बांध दिया है। एक बार फिर वह 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट करते हुए नजर आएंगे। इस प्रोग्राम में वह डांस भी करेंगे। इससे पहले सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने ही गाने ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान कई लोगों के साथ स्टेज पर हैं और फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने पर डांस कर रहे हैं। उन्हें एक डांसर प्रैक्टिस करा रहा है। इस दौरान शाहरुख खान ने ढीली-ढाली टी-शर्ट और कार्गो पहनी है। उनके साथ स्टेज पर मौजूद कई लोग डांस कर रहे हैं। डांस करते हुए शाहरुख खान काफी बेफिक्र दिखाई दे रहे हैं।

इसी वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शाहरुख खान को देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ लगी है।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है ‘शाहरुख खान बहुत अच्छे दिख रहे हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘ये लड़कियां बहुत खुशनसीब हैं।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘वाह 60 साल की उम्र में इनकी ऊर्जा देखो। वाकई शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकार हैं।’

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में देखा गया था। इस शो का निर्देशन उनके बेटे आर्यन खान ने किया है। इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अरशद वारसी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here