सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वर्दी वाले अभिनय से की तौबा-तौबा, इस डायरेक्टर की फिल्म को कहा ‘No’

0
52

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉप की भूमिका निभाने से मना कर दिया है. सिद्धार्थ पहले ‘शेरशाह’ में सैन्य अधिकारी के किरदार में दिखे थे. इसे के बाद वह वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में पुलिस अधिकारी और हालिया रिलीज फिल्म में ‘योद्धा’ में सैन्य अधिकारी के रोल में नजर आए थे.

एक ही तरह की भूमिकाएं निभाने से कलाकारों को टाइपकास्ट होने का जोखिम रहता है. वही ‘योद्धा’ के फ्लॉप होने के बाद सिद्धार्थ को झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल में ही उन्हें मेघना गुलजार की फिल्म का ऑफर मिला था, जिसमें उन्हें फिर से पुलिसकर्मी का किरदार निभाना था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सिद्धार्थ ने इस फिल्म को करने के साफ इनकार कर दिया है. ‘योद्धा’ की असफलता के बाद अब वह कॉप की भूमिकाएं निभाने से बच रहे हैं. सिड ऐसे प्रोजेक्ट्स पर खास ध्यान दे रहे हैं, जहां उन्हें अलग-अलग भूमिका निभाने का मौका मिले. रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्माता मुराद खेतानी के साथ एक्शन फिल्म कर रहे हैं. वहीं, फिल्म का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ करने जा रहे हैं, जिन्होंने रणदीप हुड्डा की ‘तेरा क्या होगा लवली’ का निर्देशन किया था. वहीं एक्टर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ भी एक फिल्म कर सकते हैं. दोनों की जोड़ी को शेरशाह में बहुत मिला था.

कियारा के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ भी फिल्म में दिख सकते हैं. यह रोमांटिक मूवी होगी. बताया जा रहा है कि यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनेगी. हालांकि इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.