सोशल मीडिया पर फीमेल फैन ने सोनू सूद को दिया शादी का निमंत्रण, सोनू ने दिया जवाब बोल- ‘चलो बिहार की शादी देखते हैं!

0
490

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने हजारों लोगों की मदद की जिसके बाद से लोगो के लिए वे मसीहा बन गए और कई लोग तो उनकी फोटो की पूजा तक करने लगे है। यही वजह है जो उनके चाहने वाले सोनू सूद के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा करते रहते हैं। वही हाल ही में सोनू को शादी का इनविटेशन मिला है जिसका अभिनेता ने जवाब भी दिया है।

बता दे की अभिनेता सोनू सूद को बिहार की एक लड़की ने अपनी शादी के लिए निमंत्रण भेजा है, जिसे अभिनेता ने स्वीकार कर लिया है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। ट्विटर पर बिहार की रहने वाली नेहा नाम की लड़की ने सोनू सूद को अपनी शादी का निमंत्रण भेजा है।

नेहा ने ट्विटर पर अपनी शादी का कार्ड साझा करते हुए लिखा, ‘माफी चाहूंगी सर, उत्साह में मैं आपका नाम लिखना भूल हई थी। शादी में आपके आने से में दुनिया की भाग्यशाली लड़की बन जाऊंगी। मैं आपका इंतजार करूंगी’। सोनू सूद ने नेहा के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। साथ ही मजेदार अंदाज में उसके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चलो बिहार की शादी देखते हैं।’ सोशल मीडिया पर नेहा की शादी का कार्ड और सोनू सूद का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले सोनू सूद उस समय चर्चा में थे जब उनका एक फैन उनकी तस्वीर की पूजा कर रहा था। एक फैन ने भगवान की मूर्ति के पास सोनू सूद की तस्वीर रखी और उनकी पूजा करने लगा।