Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी पर आया विक्की कौशल का रिएक्शन, पापा बनने के सवाल पर कह दी ये बात जानें

0
108

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर फिल्म का खासा बज देखने को मिल रहा था. अब फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज के लिए मुंबई में शानदार इवेंट रखा गया था. इवेंट में फिल्म की कास्ट के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी नजर आए थे.

हाल ही में विक्की और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की भी अफवाहें उड़ी थीं. खासकर लंदन से उनका एक वीडियो सामने आने के बाद. इन तस्वीरों की वजह से विक्की और कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरों ने जोर पकड़ लिया था. हालांकि कि कपल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. अब एक्टर से इवेंट में अफवाहों का जिक्र करते हुए विक्की से पूछा गया कि उनकी असल जिंदगी की खुशखबरी कब सुनने को मिलेगी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries)

सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, “अभी के लिए आप बैड न्यूज इंजॉय कर लो जो हम ला रहे हैं. जब उसका (गुड न्यूज) टाइम आएगा तो हम यह खबर देने से पीछे नहीं हटेंगे.” बता दें कि फिल्म बैज न्यूज में कैटरीना कैफ की भी जिक्र हुआ है. इवेंट में एक्टर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ कैटरीना को इशारा किया था कि वह इसका हिस्सा हैं जिससे वह उलझन में पड़ गई थीं.

बात करें फिल्म की तो पहली बार तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल साथ में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म के निर्देशक राज मेहता है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. बता दें कि फिल्म को सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है.