रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2022 में बच्चे के माता-पिता बने। जब राहा पैदा हुईं तो दोनों ने पैप्राजी से गुजारिश की कि वह बच्ची की फोटो तब तक ना लें जब तक उन्हें ये न लगे कि यह सही वक्त है। साल 2023 में क्रिस्मस के वक्त आलिया ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया। हालांकि आलिया और रणवीर ने अब मीडिया से गुजारिश की है कि वह उनकी बच्ची की फोटो ना लें।
एक मीटिंग में रणबीर और आलिया ने मीडिया से कहा ‘मैं मुंबई में पला बढ़ा हूं। हम इंडस्ट्री में पैदा हुए हैं। आप सभी हमारे परिवार की तरह हैं। हमको कोई कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। हम आप लोगों को बुलाते हैं, आप लोगों से विनती करते हैं, आप लोग सुनते हो। हम एक दूसरे से वादा करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम इस पर केस कर देंगे। हम आप पर केस नहीं करेंगे।’
उन्होंने आगे कहा ‘आप लोगों को बुला कर हम अपने बच्चे की बेहतरीन के लिए गुजारिश कर रहे हैं। हो सकता है कि ये बड़े लोगों की दिक्कत लगे, हम इसे समझते हैं। हम माता-पिता के तौर पर चाहते हैं कि हम अपने बच्चे की कैसे हिफाजत करें। जितना कर सकते हैं करेंगे। आज हर कोई फोन से फोटो खींचता है और पोस्ट करता है। ये जंगल में लगी आग की तरह फैल जाती है। वह हमारे कंट्रोल में नहीं है। आप हमारे परिवार जैसे हो तो हमारे कंट्रोल में है। हम आपको बोल सकते हैं और आपसे बोल कर इस पर काबू पा सकते हैं।’
आलिया ने अपनी बच्ची की फोटो न लेने के पीछे की वजह बताई है। उनका कहना है कि हम राहा की सुरक्षा के लिए ये कर रहे हैं। मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि कोई अंदर घुसकर राहा को उठा न ले जाए।