जब आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुन रोने लगी, एक्ट्रेस ने शेयर की बातें जानें

0
59

एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जीवन के लिए साल 2022 काफी लकी रहा है. इस साल उन्होंने शादी की और इसी साल बेटी को जन्म दिया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी अप्रैल में हुई थी. वहीं जून में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी. हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया जब आलिया को पहली बार प्रेग्नेंसी का पता चला था तो क्या रिएक्शन था.

आलिया भट्ट ने मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि जब उन्हें अपनी पहली बार पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं तो आलिया ने बताया है कि वह उस समय सैट पर थी. एक्ट्रेस बोलीं- मैं रोने लगी थी. वह खुशी के आंसू थे. जब राहा को देखने के पहले रिएक्शन के बारे में पूछा तो आलिया बोलीं- मैं याद करने की कोशिश कर रही हूं, क्यों समय बीत गया है. उस समय में बहुत खुशी होगी. मैं जरूर रोई या चीखी होंगी. आलिया भट्ट ने बताया है कि बेटी राहा के जन्म के बाद मॉर्निंग रूटीन बदल गया. उन्होंने बताया अब ऐसा लग रहा है कि राहा आकर हम लोगों को जगाती है. हम पहले राहा को देखकर उसे गले लगाते हैं. वह कमरे में आकर हमें जगाती है.

आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया है कि रणबीर बहुत अच्छे पिता है. रणबीर राहा क्या पहनेगी इस पर भी काफी समय देते हैं. आलिया बताया है कि दोनों के बीच काफी मजेदार बॉन्ड है. इससे पहले नीतू कपूर भी एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि राहा और रणबीर के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है. राहा भी रणबीर कपूर को देखती रहती है.