बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां गर्मियों में छुट्टियां मनाने बाहर जाती हैं। वह वहां से अकसर अपनी खूबसूरत तस्वीरें भेजती हैं। ऐसे में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अमेरिका के फ्लोरिडा में मौजूद मियामी पहुंची हैं। उन्होंने यहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में उन्होंने मियामी की खूबसूरत झलकियां दिखाई हैं।
हाल ही में अनन्या पांडे ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उसमें वह खूब मजे करती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनन्या खाने का मजा ले रही हैं। एक तस्वीर में वह अपनी दोस्त के साथ मजे कर रही हैं। तस्वीरों के साथ अनन्या पांडे ने एक वीडियो भी शेयर की है। वीडियो में मोर और खूबसूरत तोते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने तस्वीरें शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा ‘मियामी’। अनन्या पांडे की तस्वीरों पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और इसे लाइक कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘मजे कीजिए, आप इसके लायक हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘बहुत अच्छी तस्वीरें हैं।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘बहुत मासूम दिख रही हो।’
आपको बता दें कि अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाली हैं। उनके साथ कार्तिक आर्यन अहम किरदार में होंगे। हाल ही में फिल्म का पहला लुक जारी किया गया है। पहले लुक में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पासपोर्ट लिए हुए किस कर रहे थे। फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन ‘धर्मा प्रोडक्शन’ द्वारा निर्मित है। इसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।