बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आज अनन्या ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने मालदीव वेकेशन की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही अपनी एक खास पेटिंग भी शेयर की है।
अनन्या पांडे ने आज इंस्टाग्राम पर अपने मालदीव वेकेशन की कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘आसमान ऐसा लग रहा है जैसे इसे रंगा गया हो और मैंने भी कुछ पेंटिंग की है। मैं भी अपनी द्वीप लड़की से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं।’
View this post on Instagram
अनन्या पांडे की इस वेकेशन पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट्स कर अपनी राय पेश की है। सिंगर कनिका कपूर और महीप कपूर ने फायर और समाइली इमोजी बनाई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनन्या की दोस्त शनाया कपूर ने लिखा, ‘Annniii आपकी यात्रा के दौरान आपको बहुत परेशान किया, वाह।’ अनन्या की मां भावना पांडे ने लाल और फायर इमोजी बनाए हैं।
अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी। ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है, जिसकी कई तस्वीरें कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी शेयर की थीं। ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।